: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त के साथ बैठकरांची : झारखंड में वर्ष 2025-26 में सेना भर्ती रैली की संभावित तिथि 22 अगस्त से चार सितंबर तय कर दी गयी है. भर्ती रैली खेलगांव में होगी. रैली की तैयारी को लेकर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इसमें कर्नल विकास भोला ने उपायुक्त को बताया कि जिला के युवाओं को सेना में ज्यादा से ज्यादा शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. रैली स्थल पर प्रशासन से सभी प्रकार की व्यवस्था करने का आग्रह है. रैली के दौरान विधि और ट्रैफिक व्यवस्था, रैली ग्राउंड की चौतरफा सुरक्षा और रैली स्थल पर विश्राम क्षेत्र के साथ मेडिकल की सुविधा भी करायी जाये. इसपर उपायुक्त ने कहा कि सारी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दी जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि सेना में शामिल होने वाले उम्मीदवार दलालों से सावधान रहें. सेना भर्ती पूरी पारदर्शिता से होती है. बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, सिटी एसपी अजीत कुमार,अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, एडसीओ उत्कर्ष कुमार, कर्नल विकास भोला सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें