अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर CM चंपाई सोरेन और मिथिलेश ठाकुर ने भाजपा पर बोला हमला, बाबूलाल ने कही ये बात

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए मौजूदा हालात को तानाशाही करार दिया है.

By Sameer Oraon | March 22, 2024 3:37 PM
an image

ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से देश की तमाम विपक्षी पार्टियों की ओर से उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है. अब इस मामले में झारखंड के विपक्ष के नेताओं ने भी उनका समर्थन किया है और भाजपा पर जमकर हमला बोला है. समर्थन देने वालों में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और राज्य सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर शामिल हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को भ्रष्टाचार पर वार बताया है.

क्या कहा सीएम चंपाई सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए मौजूदा हालात को तानाशाही करार दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को तोड़ने, विधायकों को डराने- धमकाने व लालच देकर सरकारें गिराने के बाद अब विपक्ष के मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी आम हो गयी है. वे आगे हरियाणा में हुए मेयर चुनाव का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि जरा सोचिए, एक मेयर का चुनाव जीतने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखने वाले ये लोग, लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए किस हद तक जायेंगे? आजादी के सात दशकों बाद, यह देश लोकतंत्र से चलेगा या तानाशाही से ? आगामी चुनावों में यह फैसला आपको करना है.

वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मौजूदा केंद्र सरकार को डरा हुआ राजा करार दिया है. उन्होंने कहा है कि वो हेमंत को गिरफ्तार कर रहा है. वो केजरीवाल को गिरफ्तार कर रहा है. वो अकाउंट फ्रीज कर रहा है. हमारे लोकतंत्र में एक राजा है. डरा हुआ राजा. अंत में उन्होंने कहा कि डर के आगे जीत है. जीतेगा इंडिया.

Also Read : ‘अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके कर्मों की वजह से हुई’, जानें क्या बोले अन्ना हजारे

बाबूलाल मरांडी ने गिरफ्तारी को बताया भ्रष्टाचार पर वार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अरविंज केजरीवाल की गिरफ्तारी को भ्रष्टाचार पर बताया है. उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों पहले हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आग में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने वाले, भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को ईडी ने उपस्थित होने के लिए 9 समन भेजा था. लेकिन, रग रग में जिसके भ्रष्टाचार बसा हो वो आखिर ईडी के प्रश्नों का सामना कैसे करेगा. इस घटना के बाद आज ये सिद्ध हो गया है कि हमारे देश की न्याय व्यवस्था किसी के सामने नतमस्तक नहीं होती, चाहे वह व्यक्ति कितने भी ऊंचे पद पर क्यों ना हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version