असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को बताया सफल, घोषणा पत्र को लेकर कही ये बात
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और असम सीएम हिमांत बिस्वा सरमा ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को सफल बताया है और कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान लोगों ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है.
By Kunal Kishore | October 1, 2024 3:56 PM
झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पूरे जोश में है. 2 अक्टूबर को पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर वरीष्ठ नेता पूरी तरह एक्टीव है. इसी क्रम में असम के सीएम और झारखंड में बीजेपी के सह प्रभारी हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी ने पूरे झारखंड में परिवर्तन यात्रा निकाला था. यह यात्रा काफी सफल रहा और बीजेपी के वरीष्ठ नेताओं ने इस यात्रा में शिरकत की.
परिवर्तन यात्रा की समाप्ती में पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
हिमांता सरमा ने कहा कि झारखंड के लोगों ने परिवर्तन यात्रा में बीजेपी को अपार समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि कल यानि दो अक्टूबर को परिवर्तन यात्रा की समाप्ती होगी और इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. हम अपना चुनावी घोषणापत्र तीन अक्टूबर को जारी करेंगे. बता दें कि इस नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है और इस महीने चुनाव आयोग मतदान की तारीखों का ऐलान कर देगा. इसे देखते हुए बीजेपी चुनाव से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "BJP organised a 'Parivartan Yatra' in Jharkhand…The senior leaders of our country participated in this Yatra, and the people of Jharkhand showed their support to us. Tomorrow, the 'Parivartan Yatra' will come to… pic.twitter.com/G8555fEovc
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।