झारखंड में जश्न का माहौल
कांग्रेस प्रभारी की इस जीत से झारखंड में कांग्रेस के नेता उत्साहित हैं. इसको लेकर कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाया गया. प्रदेश कांग्रेस के कई नेता चुनाव प्रचार के दौरान जम्मू कश्मीर पहुंचे थे. जीत के बाद प्रभात खबर से बातचीत करते हुए मीर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता पिछले 10 वर्षों के भाजपा के अलग-अलग तरीके से किये गये शासन से ऊब चुकी थी.
कश्मीर की जनता ने बीजेपी के खिलाफ किया वोट : गुलाम अहमद मीर
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कश्मीर की जनता ने भाजपा के गैर लोकतांत्रिक और असंवैधानिक फैसले के खिलाफ वोट किया है. यह कश्मीर के बदलाव के लिए वोट है. कश्मीर में लोकतंत्र की रक्षा की गयी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारे गठबंधन के सामने कई चुनौतियां होंगी. हम इससे मिलकर लड़ेंगे. भाजपा की मंशा कश्मीर को लेकर सही नहीं रही है. कश्मीर में शांति बहाल करना हमारी प्राथमिकता है. कश्मीर में मंत्री की जिम्मेवारी मिलने के संबंध में पूछे जाने पर मीर ने कहा कि यह सबकुछ आलाकमान और गठबंधन को तय करना है. हमारी प्राथमिकता सुंदर कश्मीर को और बेहतर बनाना है. विकास के रास्ते पर ले जाना है. गठबंधन इस दिशा में मिलकर काम करेगा. मंत्री पद हमारी प्राथमिकता नहीं है. हमारी प्राथमिकता में पहले घाटी का अमन-चैन है. बता दें गुलाम अहमद मीर झारखंड में कांग्रेस प्रभारी हैं और आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे.
Also Read: लोहरदगा में गरजीं कल्पना सोरेन, नाम लिये बिना BJP पर साधा निशाना, बोलीं-झारखंड में घूम रहे महिलाओं को गुमराह करने वाले