हेमंत सोरेन जी, झारखंड के युवा आक्रोशित हैं, आपको ढूंढ़ रहे हैं, रांची में बोले अमित शाह

Assembly Elections: भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने के बाद अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. कहा कि हेमंत सोरेन जी, झारखंड के युवा आपको ढूंढ़ रहे हैं.

By Mithilesh Jha | November 3, 2024 12:15 PM
an image

Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में अमित शाह का प्रचार अभियान रविवार (3 नवंबर) से शुरू हो गया. घाटशिला में जनसभा करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने हेमंत सोरेन को खूब खरी-खोटी सुनाई.

अमित शाह ने आरोप लगाया कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता से झूठे वायदे किए थे. जो वायदे उन्होंने किए थे, उसे पूरा नहीं किया. अमित शाह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन ने वादा किया था कि हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे.

अमित शाह ने कहा कि हेमंत बाबू आज मैं आपसे हिसाब मांगने आया हूं. आपने हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. इस हिसाब से राज्य के 25 लाख युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था. आप 25 लाख छोड़िए, सिर्फ 5 लाख युवाओं की लिस्ट दे दीजिए, जनको आपने इन 5 सालों में नौकरी दी. कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से झारखंड के युवा आक्रोशित हैं और आपको ढूंढ़ रहे हैं.

अमित शाह ने हर साल 1 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने और 2.87 लाख रिक्त सरकारी पदों को भरने का वादा झारखंड की जनता से किया. अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन का 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा फुस्स हो गया. उन्होंने पूछा कि किस मुंह से वोट मांगने जाओगे हेमंत बाबू. साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की डिक्शनरी में शर्म नाम की चीज है ही नहीं. इसलिए वे पत्नी के साथ घूम-घूमकर वोट मांग रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version