रांची.वर्ष 2022 में राज्य में 580 सहायक अभियंताओं को नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्हें तीन साल बाद भी ट्रेनिंग नहीं दी जा सकी है. नियुक्ति के बाद उन्हें भवन व सड़क निर्माण से लेकर डिजाइन तैयार करने और क्वालिटी टेस्ट आदि की ट्रेनिंग देनी थी, लेकिन यह नहीं हो पाया और उन्हें काम पर लगा दिया गया है. यानी इंजीनियरिंग की डिग्री पाने के बाद नियुक्ति परीक्षा में भाग लेकर सभी इंजीनियर बहाल हो गये और सीधे काम पर आ गये. इन इंजीनियरों में से कुछ को भवन निर्माण के काम में लगाया गया है, तो कई को सड़कों और पुलों के काम सहित ग्रामीण सड़कों के निर्माण में लगाया गया है. वहीं कई इंजीनियर डिजाइन आदि के कार्य में लग गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें