Ormanjhi Zoo News : बिरसा जू में आया नया मेहमान, हिप्पो लिली पांचवीं बार मां बनी
ओरमांझी के चकला स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में एक नया मेहमान आया है. उद्यान की हिप्पो लिली ने दो जुलाई को एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा बिल्कुल स्वास्थ्य है.
By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 7, 2025 12:48 AM
ओरमांझी. ओरमांझी के चकला स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में एक नया मेहमान आया है. उद्यान की हिप्पो लिली ने दो जुलाई को एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा बिल्कुल स्वास्थ्य है. इससे पहले लिली ने तीन अक्टूबर 2016 को विजयदशमी के दिन अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. उसके एक साल के होने पर तत्कालीन निदेशक एके पात्रा के नेतृत्व में उद्यान परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित कर उसका जन्मदिन मनाया गया था. उस दिन उसका नामकरण भी किया गया था. उद्यान प्रबंधन ने उसका नाम विजय रखा था. इसके दो साल बाद लिली ने दिसंबर 2018 में दूसरे, 14 अगस्त 2020 को तीसरे और 11 मई 2023 को चौथे बच्चे को जन्म दिया था.
वर्ष 2008 में मैसूर से दो हिप्पो लाये गये थे
गौरतलब है कि उद्यान में पहली बार वर्ष 2008 में मैसूर से दो हिप्पो लाये गये थे. एक हिप्पो की कुछ हीं दिनों बाद जहरीले सांप के डंसने से मौत हो गयी थी. उसके बाद से अकेला लालू नामक नर हिप्पो उद्यान में था. जबकि लिली नामक मादा हिप्पो को सितंबर 2014 में ओड़िशा के नंदन कानन चिड़ियाघर से यहां लाया गया था. फिलहाल, मादा हिप्पो लिली और नैना के अलावा नर हिप्पो लालू, विजय, अजय, छोटू और नवजात बच्चे को मिलाकर कुल नौ हिप्पो उद्यान में हैं. उद्यान में आनेवाले पर्यटक जल्द ही नवजात हिप्पो का दीदार कर सकेंगे. उद्यान प्रबंधन के अनुसार, हिप्पो का नन्हा बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. वह अपनी मां के साथ चहलकदमी कर रहा है. जैविक उद्यान के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश साहु ने बताया लीली को मल्टीविटामिंस दिये जा रहे है. इससे नन्हे बच्चे को दूध ज्यादा मिलेगा और ग्रोथ जल्दी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।