अटलजी ने झारखंड बनाया, अब यह लूट खंड बन गया : मोहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल और कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:43 AM
an image

प्रतिनिधि (बरही/जयनगर). मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल और कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान श्री यादव ने ‘इंडिया गठबंधन’ को आड़े हाथ लिया. कहा : राहुल गांधी वायनाड से चुनाव हार जाते, इसलिए रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. ‘इंडिया गठबंधन’ की हार तय है. बरही स्थित आइलेक्स मैदान में मनीष जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. साथ ही राज्य सरकार पर निशाना भी साधा. कहा : अटल बिहारी बाजपेयी ने समृद्ध झारखंड का सपना देखा था. लेकिन, उनका सपना अधूरा रह गया है. झारखंड अब ‘लूट खंड’ बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा.’ मोदी की इसी नीति की वजह से झारखंड के मुख्यमंत्री और एक मंत्री जेल में हैं. श्री यादव ने कहा कि अबकी बार मथुरा में भगवान कृष्ण बिराजेंगे. उधर, कोडरमा के जयनगर प्रखंड के पिपचो पावर हाउस मैदान में अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में हुई चुनावी सभा में श्री यादव ने कहा कि कल यहां गठबंधन की सभा हुई थी. लोगों से लोक लुभावन वादे किये गये, लेकिन सच्चाई इससे परे है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो कहती है उसे करती है. श्रह यादव ने कहा कि कांग्रेस और उससे जुड़े दलों ने हमेशा देश को कलंकित किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के मंत्री के नौकर के पास करोड़ों रुपये मिलते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है प्रदेश में कैसी सरकार है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version