ATS ने रांची के इस जंगल में चलाया सर्च अभियान, अलकायदा से जुड़े चार युवकों ने छिपा रखे थे हथियार
दिल्ली एटीएस के साथ झारखंड एटीएस की टीम ने चान्हो के नकटा पहाड़ सर्च अभियान चलाया. 22 अगस्त को दिल्ली एटीएस की टीम ने झारखंड के 16 स्थानों पर छापेमारी की थी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2024 1:20 PM
रांची : दिल्ली से एटीएस की टीम पूर्व में गिरफ्तार कुड़ू के कौवाखाप निवासी व अलकायदा से जुड़े अल्ताफ व चार अन्य युवकों को लेकर मंगलवार को चान्हो थाना क्षेत्र स्थित नकटा पहाड़ के जंगल में गयी. इसी जंगल में उनके द्वारा हथियार छिपा कर रखने की जानकारी दिल्ली एटीएस को मिली है. इसके बाद एटीएस की टीम अल्ताफ व अन्य चार को दिल्ली से लेकर वहां पहुंची. एटीएस की टीम ने सुबह से शाम तक जंगल के विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चलाया और छापेमारी की.
22 अगस्त को एटीएस ने झारखंड के 16 स्थानों पर था छापा
इस अभियान के दौरान दिल्ली एटीएस के साथ झारखंड एटीएस की टीम भी साथ थी. हालांकि जंगल से क्या मिला इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. गौरतलब है कि 22 अगस्त को दिल्ली एटीएस की टीम ने झारखंड के 16 स्थानों पर छापेमारी की थी. उसी दौरान रांची से अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉड्यूल के लीडर डॉ इश्तेयाक को गिरफ्तार किया था. डॉ इश्तेयाक अहमद के साथ हजारीबाग के लोहसिंहना से फैजान उर्फ मुन्ना, रांची के चान्हो से मो रिजवान व मुफ्ती रहमतुल्ला तथा लोहरदगा के कुड़ू से अल्ताफ को गिरफ्तार किया गया था.
इश्तियाक के मेडिकाना नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन रद्द
चान्हो स्थित अल्ट्रासाउंड संस्थान मेडिकाना नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. संस्थान का संचालक डॉ इश्तियाक अहमद है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संस्थान का निबंधन तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए संस्थान में अल्ट्रासाउंड कार्य बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही यूएसजी मशीन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ एवं उसे स्थानांतरित नहीं करने का आदेश दिया है, वर्ना पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. भारत सरकार के सुरक्षा तंत्रों द्वारा डॉ इश्तियाक को आतंकी गतिविधियों में शामिल बताया गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।