Home झारखण्ड रांची Ranchi News : कुख्यात मयंक सिंह को अजरबैजान से लाने जायेगी एटीएस टीम, सरकार ने दी मंजूरी

Ranchi News : कुख्यात मयंक सिंह को अजरबैजान से लाने जायेगी एटीएस टीम, सरकार ने दी मंजूरी

0
Ranchi News : कुख्यात मयंक सिंह को अजरबैजान से लाने जायेगी एटीएस टीम, सरकार ने दी मंजूरी

वरीय संवाददाता, रांची. कुख्यात मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को रांची लाने के लिए झारखंड की एंटी टेरेरिस्ट स्कवायड (एटीएस) की तीन सदस्यीय टीम अजरबैजान जायेगी. टीम का नेतृत्व एटीएस एसपी ऋषभ झा करेंगे. इस संबंध में राज्य सरकार ने प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. साथ ही टीम को रांची से अजरबैजान जाने और वहां से सुनील मीणा को लाने में जो खर्च आयेगा, उसकी भी सरकार ने मंजूरी दी है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि मयंक सिंह की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद झारखंड पुलिस ने प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे झारखंड लाने की प्रक्रिया शुरू की थी. झारखंड एटीएस के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. इसी नोटिस के आधार पर सुनील मीणा की गिरफ्तारी हुई थी. वह राजस्थान के अनूपगढ़ जिला के नयी मंडी थाना क्षेत्र के जीडीए पुरानी मंडी घड़ासान का रहनेवाला है. उस पर रामगढ़ के पतरातू में धमकी देने का एक मामला दर्ज था. उसका अनुसंधान एटीएस कर रही है. एटीएस की टीम राजस्थान जाकर इश्तेहार वारंट का तामिला पहले करा चुकी है. मयंक सिंह के खिलाफ अधिकतर आपराधिक मामले राजधानी रांची के हैं. इसके अलावा उस पर चतरा, लातेहार, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू सहित अन्य जिलों में करीब 43 केस दर्ज हैं. उस पर गिरिडीह जेलर को धमकी देने और तुपुदाना व रामगढ़ के व्यवसायियों को रंगदारी के लिए धमकाने का आरोप है. वहीं, लातेहार में रंगदारी को लेकर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह द्वारा फायरिंग कराने की जिम्मेदारी मयंक सिंह द्वारा लिये जाने की बात सामने आ चुकी है. इसके अलावा रांची के अन्य व्यवसायियों से भी मयंक सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले सामने आ चुके हैं. कोट : मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अजरबैजान से लाने के लिए प्रशासनिक और आर्थिक मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है. गृह विभाग से आदेश जारी हो चुका है. एटीएस एसपी तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे. -अनुराग गुप्ता, डीजीपी, झारखंड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version