: शादी करने से आरोपी ने निकाल लिया कट्टा : मोहल्ला के लोगों ने पुलिस को सूचना दी रांची . सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा, गोपाल मंदिर के समीप रहने वाली एक युवती को गोली मारने की धमकी देकर शादी रचाने का प्रयास करने वाले युवक कृष्णा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह पटना (बिहार) का रहने वाला है. उसके पास से एक कट्टा बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. घटना रविवार रात की है. बताया जाता है कि रांची में रहकर काम करने वाला युवक कृष्णा कुमार उस युवती से प्रेम करता था. कुछ दिन पहले युवती उससे अलग हो गयी थी, लेकिन युवक उससे अलग नहीं होना चाहता था. शादी करने की नीयत से कृष्णा एक अन्य युवक के साथ बाइक से उसके मोहल्ला में पहुंच गया. उसने युवती से शादी करने की बात कही. युवती के इनकार करने पर उसने कट्टा निकाल लिया और गोली मारने की धमकी दी. युवती ने शोर मचाया, तो लोग पहुंच गये और युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भाग निकला. मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सुखदेवनगर थाना पुलिस पहुंची और युवक काे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक कट्टा बरामद किया गया है, जिसमें गोली नहीं थी. युवती ने इस संबंध में सुखदेवनगर थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी है.
संबंधित खबर
और खबरें