इन इलाकों में दोपहर 1 बजे से होगा पावर कट
11 केवीए स्टेशन रोड व केवीए बहु बाजार फीडर से जुड़े इलाकों में दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इस दौरान स्टेशन रोड, सिरमटोली चौक और बहु बाजार समेत आसपास के अन्य इलाके प्रभावित होंगे. ऐसे में परेशानियों से बचने के लिए आप पावर कट से पहले अपने कार्यों को पूरा आकर लें.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इन इलाकों में सुबह 10 बजे से रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
11 केवी टाटीसिलवे फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. प्रभावित इलाकों में टाटीसिलवे चौक, भवानी कॉलोनी, मिश्रा टोली, आरटेक, सिलगाईं, कीड्सगार्टन स्कूल, झारखंड प्लास्टिक, डुंगरीटोली, मानिकटोली, बड़ सनसर, कुसुम विहार, स्वर्णरेखा अस्पताल समेत अन्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेला 2025: देवघर में 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुल्तानगंज से रवाना हुए 285860 कांवरिया
भारी बारिश के बाद क्या करें झारखंड के किसान, कृषि विभाग ने तैयार किया वैकल्पिक प्लान
Liquor Shop: अधिक वसूली पड़ी महंगी! रांची में एमआरपी से अधिक दर पर शराब बेचने वाले 7 गिरफ्तार