रांची. राज्य में शराब की कुल 1453 दुकानों का खुदरा संचालन कर रही प्लेसमेंट एजेंसियों की समयावधि समाप्त हो चुकी है. हालांकि हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी होने तक ये एजेंसियां दुकानों का संचालन जारी रखेंगी. उत्पाद विभाग के सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने निर्देश दिया है कि दुकानों से की गयी शराब की बिक्री और प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा जमा की गयी राशि का सत्यापन कार्य पांच जुलाई तक पूरा कर लिया जाये. इसी अवधि में सभी दुकानों का ऑडिट भी पूरा किया जायेगा, जिसके बाद विभाग भविष्य की संचालन व्यवस्था पर निर्णय लेगा. राजस्व के हिसाब से सभी दुकानों का एक साथ हैंडओवर-टेकओवर संभव नहीं है. इस प्रक्रिया में चार से पांच दिन तक का समय लगना संभावित है. जिन दुकानों का ऑडिट शुरू कर हस्तांतरण प्रक्रिया की जायेगी, वे फिलहाल बंद रहेंगी. शेष दुकानों का संचालन प्लेसमेंट एजेंसियां तब तक करती रहेंगी जब तक उनका हैंडओवर नहीं हो जाता. ऑडिट पूरी होते ही संबंधित दुकानों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जायेगा. एक जून से ही विभाग दुकानों का ऑडिट शुरू कर उन्हें अपने अधीन लेता जा रहा है. सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे जिला स्तर पर खुदरा दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर के लिए शिड्यूल तैयार करें.
संबंधित खबर
और खबरें