अरविंदो क्रिकेट अकादमी व कदमा क्रिकेट क्लब की टीम विजयी

रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित समर कप 2025 अंडर-14 टी-20 टूर्नामेंट में तीसरे दिन दो मैच खेले गये.

By ROHIT KUMAR MAHT | May 31, 2025 10:16 PM
an image

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित समर कप 2025 अंडर-14 टी-20 टूर्नामेंट में तीसरे दिन दो मैच खेले गये. मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि एसटीएफ आइजी अनूप बिरथरे, विशिष्ट अतिथि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरव तिवारी व रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के राजीव वर्मा, मनीष वर्मा, सत्यम वर्मा व सचिन गिरि ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. आइजी एसटीएफ ने बॉलिंग व बैटिंग में हाथ आजमाया. पहला मैच अरविंदो क्रिकेट अकादमी और हरमू यूथ रांची के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अरविंदो की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में सभी विकेट खोकर 87 रन बनाये. आरव ने 20 और हिमांशु ने 15 रन का योगदान दिया. हरमू यूथ के लिए रिशु राज ने 13 रन देकर चार तथा रयान ने 16 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. जवाबी पारी खेलने उतरी हरमू यूथ की टीम ने 16 ओवरों में आठ विकेट खोकर 77 रन ही बना पायी और 10 रन से मैच हार गयी. टीम के लिए नवयम ने 18 और आयुष राज ने 15 रन बनाये. जयेश ने 13 रन देकर दो विकेट, वहीं आशीष ने 17 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. दूसरा मुकाबला ईशान किशन अकादमी और कदमा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें कदमा क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन अकादमी ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 127 रन बनाये. टीम के लिए अक्षत राज ने 44 और श्रेयांस ने 45 नाबाद रन बनाये. आरव ने 20 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में कदमा क्रिकेट क्लब की टीम ने 18.5 ओवरों में छह विकेट खोकर 128 रन बनाकर मैच जीत ली. टीम के लिए मनीष ने 37 रन, आर्यन ने 29 और अंशित ने नाबाद 26 रन की पारी खेली. रिशु राज ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये. अंशुमान ने 19 रन देकर दो विकेट लिये.

बॉटम फ्लायर :::::::::::: रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित समर कप 2025 अंडर-14 टी-20 टूर्नामेंट का तीसरा दिन

फ़ोटो 2 – खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथियों संग अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version