Traffic Rules: डॉक्टर-छात्र ही नहीं अब झारखंड के ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को पहनना होगा ये यूनिफॉर्म, परिवहन विभाग का नया नियम
Traffic Rules: झारखंड परिवहन विभाग ने ऑटो और रिक्शा चालक वाहनों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है. अब उनको वाहन चलाते समय लागू किए गए ड्रेस को पहनना पड़ेगा.
By Kunal Kishore | July 31, 2024 8:25 PM
Traffic Rules: झारखंड में अब जल्द ही ऑटो और ई-रिक्शा चालक यूनिफॉर्म में दिखेंगे. इस संबंध में राज्य के परिवहन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. दरअसल परिवहन विभाग ने एक कमेटी बनाई थी, जिसने यह सलाह दी कि ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य होगा. इससे चालकों की पहचान हो सकेगी.
परिवहन विभाग ने बनाई थी कमेटी
झारखंड राज्य परिवहन विभाग ने राज्य के ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के ड्रेस कोड के लिए एक कमेटी बनाई थी. कमेटी ने यह सुझाव दिया था कि इन चालकों के लिए यूनिफॉर्म का चयन किया जाए. इसके साथ ही अपनी रिपोर्ट में ऑटो रिक्शा चालकों के लिए खाकी रंग और ई-रिक्शा चालकों के लिए नीले रंग का यूनिफॉर्म की अनुशंसा की थी. इस कमेटी में उपपरिवहन आयुक्त, उपनगर आयुक्त, रांची नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी रांची और रांची पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) रहे. इसके बाद परिवहन विभाग ने कमेटी की अनुशंसा को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत ड्रेस कोड लागू कर दिया.
इस आदेश के बाद अब राज्य की सड़कों पर दौड़ा रहे ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर इसका असर पड़ेगा. रिक्शा चालकों को यूनिफॉर्म देने से यात्रियों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा. कई बार यात्रियों को यह शिकायत रहती है कि वाहन चालक उनके साथ बदतमीजी करते हैं या रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बाहर भीड़ लगा कर रहते हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।