पुरस्कृत दिव्यांग कलाकार संदीप को हेंदेगीर में किया जायेगा सम्मानित

यूनेस्को ने संदीप को टॉप सो विनर इन द ग्लोबल एबिलिटी फोटोग्राफी चैलेंज का विजेता का पुरस्कार दिया

By JITENDRA RANA | April 18, 2025 6:37 PM
an image

पिपरवार.

नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर में विगत 21 मार्च को आयोजित पर्पल फेस्ट में झारखंडी संस्कृति व फोटोग्राफी के लिए प्रथम पुरस्कार विजेता हेंदेगीर के दिव्यांग कलाकार संदीप कुमार नायक को 22 अप्रैल को सम्मानित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार यूनेस्को ने संदीप को टॉप सो विनर इन द ग्लोबल एबिलिटी फोटोग्राफी चैलेंज का विजेता का पुरस्कार दिया है. इसके अलावा सबल टाटा द्वारा तृतीय पुरस्कार से संदीप को नवाजा है. केंद्रीय मंत्री डॉ विनोद कुमार व सामाजिक न्याय विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने फेस्ट में संदीप की पेंटिंग की काफी सराहना की. जानकारी के अनुसार पर्पल फेस्ट में संदीप को अलग से गलियारा उपलब्ध कराया गया था. जिसमें उसके झारखंडी संस्कृति, रहन-सहन व लोगों की दिनचर्या से संबंधित 40 पेंटिंग लगाये गये थे. संदीप के इस उल्लेखनीय सफलता के लिए बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी व स्थानीय लोगों ने हेंदेगीर में 22 अप्रैल शाम चार बजे सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार संदीप कुमार नायक सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम दास नायक के पुत्र हैं.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version