रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की टीम ने नामकूम ब्लॉक में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अभियान में डालसा की पीएलवी हरेराम करमाली, अनिल ठाकुर, ललिता देवी ने योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बाल-विवाह, दहेज प्रथा, डायन बिसाही, कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर मुद्दों पर भी जानकारी दी गयी. डालसा के पीएलवी शालिनी तिर्की, पार्वती देवी, मशीरा खातून, संध्या के द्वारा ग्रामीणों को डालसा के तरफ से निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया. यहां जानकारी दी गयी कि महिलाओं, विचाराधीन बंदियों तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वर्गों के लोगों को डालसा के द्वारा मुकदमा लड़ने तथा अपना बचाव करने के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता दी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें