Ranchi news : बाबा साहेब का सपना अब भी अधूरा : डॉ सहदेव

डॉ आंबेडकर एक युग पुरुष किताब लिखकर चर्चा में आये डॉ सहदेव राम

By SUNIL PRASAD | April 13, 2025 9:40 PM
feature

रांची. आज भले ही हम अपने आपको आजाद कह रहे हों. देश संविधान से चल रहा है. लेकिन हकीकत में आज भी बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर का सपना अधूरा है. क्योंकि बाबा साहेब का सपना था देश के लोगों को मुफ्त शिक्षा देने का. लेकिन देख लीजिए आज देश में शिक्षा की क्या स्थिति बनी हुई है. एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के बच्चों का हाल यह है कि 10वीं के बाद 40 प्रतिशत बच्चे स्कूल जाना छोड़ देते हैं. स्कूल छोड़ने का एक कारण यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन घर के आमने-सामने स्कूल नहीं होता है. उदाहरण झारखंड राज्य का ही लिया जाये. यहां पिछली सरकार ने 800 स्कूलों को बंद कर दिया. अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास इतना संसाधन नहीं होता है कि वह निजी स्कूलों में जाकर शिक्षा ग्रहण करें. आज बाबा साहेब के कारण लोग आरक्षित सीटों से विधायक-सांसद तो बन रहे हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद आरक्षित सीट से जीते राजनेता भी समाज के इन दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. पीएस नाग आयोग की रिपोर्ट है कि पूरे देश के सार्वजनिक व सरकारी उपक्रमों में 60 लाख रिक्तियां हैं, लेकिन केंद्र सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है. अगर यह नियुक्ति होती, तो एससी, एसटी व ओबीसी को इसमें 40 लाख नौकरी मिलती. ऐसे में समाज के लोगों का हक धीरे-धीरे छीना जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version