Ranchi news : निरंजन राय से उनके गांव जाकर मिले बाबूलाल, साथ में की सभा

सभा के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का अंतर ऐसा हो कि इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:10 PM
an image

रांची/तिसरी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी रविवार को निरंजन राय से मिलने उनके गांव पपीला पहुंचे. यहां राय के साथ उन्होंने उनके आवास के सामने एक सभा की. श्री मरांडी ने कहा कि हमने सदैव कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है और ख्याल रखा है. इसी प्रकार अपने क्षेत्र और राज्य के विकास के लिए भरपूर काम किया है. धनवार से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निरंजन राय चुनाव मैदान में थे. राज्य हित में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष भाजपा का दामन थामा है. इसके लिए निरंजन भाई बधाई के पात्र हैं और उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद. अब चुनाव में दो दिन बचे हैं. भाजपा की जीत तो सुनिश्चित है, लेकिन अब यह जीत चूंकि निरंजन भाई के साथ होगी, तो अब जीत का अंतर ऐसा हो कि इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दे.

सभी लोगों को मिलेगा सम्मान : निरंजन

सभा में निरंजन राय ने लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस तरह से जनता ने उन्हें समर्थन दिया है, उसी प्रकार वह भी लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और सभी लोगों को सम्मान दिया जायेगा. मौके पर बसंत भोक्ता, सुबोध राय, माला सिन्हा, अशोक यादव, भोला सिंह, नकुल राय, बालानंदन राय, बीरेंद्र राय, उमेश यादव, गोलू यादव, कन्हैया सिंह, अजीत सिंह, रामदेव सिंह, कपिल यादव, नकुल पंडित, भरत यादव, लालो यादव, मयंक सिंह, अंकज सिंह, सागर चौधरी, प्रमोद यादव, मिक्की कौशल, रंजीत यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version