Political News : बाबूलाल मुरझाये हुए फूल, इनको किससे खतरा होगा : कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर आपत्ति जतायी है और कहा है कि बाबूलाल मरांडी मुरझाये हुए फूल हैं. मुरझाये हुए फूल को किसी को खतरा नहीं होता है.

By PRADEEP JAISWAL | June 2, 2025 7:31 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). कांग्रेस ने प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर आपत्ति जतायी है और कहा है कि बाबूलाल मरांडी मुरझाये हुए फूल हैं. मुरझाये हुए फूल को किसी को खतरा नहीं होता है. सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल इस तरह का बयान दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए बाबूलाल इस तरह का बयान देते रहते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बाबूलाल को किसी से खतरा नहीं है, बल्कि राज्य के विकास को खतरा है. राज्य की जनता ने यह देखा है कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तो षडयंत्र और साजिश कर राज्य को किस प्रकार जलाने का काम किया था. इनके षड्यंत्रकारी सोच की वजह से 2000 और 2002 में ही राज्य जला, पुलिस अधिकारियों की मौत तक हो गयी. इनके षडयंत्र को इनके दल के लोगों ने ही समझा और इनको मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया. इसके बाद इन्होंने अलग पार्टी बनायी. लेकिन राज्य के खिलाफ षड्यंत्र और साजिश करते रहे. अपने जीते हुए विधायकों को षड्यंत्र कर दूसरे दल में भेजते रहे. राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग तक करवाया, तब उन्हें खतरे का आभास क्यों नहीं हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version