छह माह बाद बाबूलाल मरांडी ने बनाई प्रदेश भाजपा की कमेटी, पुराने चेहरों पर ही जताया भरोसा
कमेटी में ज्यादातर पुराने चेहरे बरकरार हैं. मामूली फेरबदल हुई है. कमेटी में 11 उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, 10 मंत्री बनाये गये हैं. इसके अलावा नौ प्रवक्ता भी बनाये गये हैं. भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
By Mithilesh Jha | January 17, 2024 10:03 PM
कमेटी में 11 उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, 10 मंत्री , 44 सदस्यीय कमेटी में रांची से 15
...
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी कमेटी को अंतिम रूप दे दिया है. बुधवार (17 जनवरी) को 44 सदस्यीय प्रदेश कमेटी की घोषणा भी कर दी गई. कमेटी में ज्यादातर पुराने चेहरे बरकरार हैं. मामूली फेरबदल हुई है. कमेटी में 11 उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, 10 मंत्री बनाये गये हैं. इसके अलावा नौ प्रवक्ता भी बनाये गये हैं. भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, पिछली कमेटी में प्रदेश महामंत्री रहे बालमुकुंद सहाय को उपाध्यक्ष बनाया गया है. विधायक भानु प्रताप शाही, विकास प्रीतम, कालीचरण सिंह सहित कई नये चेहरों को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है. मनोज सिंह को महामंत्री बनाया गया है. वह नये चेहरे हैं. पुराने लोगों में प्रदीप वर्मा व आदित्य साहू को भी महामंत्री बनाया गया है.
सीमा पासवान, सरोज सिंह, नंदजी प्रसाद, सुनीता सिंह सहित कई नये लोगों को मंत्री बनाया गया है. विधायक मनीष जायसवाल को अब संगठन में सह कोषाध्यक्ष की भी जवाबदेही दी गयी है. मीडिया टीम में कोई बड़ा फेरबदल नहीं हुआ है. रफिया नाज, रमाकांत महतो, विनय सिंह, अरुण उरांव, अमित मंडल को प्रवक्ता की जवाबदेही मिली है. पूरी कमेटी में रांची जिले से सबसे अधिक पदाधिकारी बनाये गये हैं. इनकी संख्या 15 है.