रांची में बिजली की बदहाल व्यवस्था पर चिंतित बाबूलाल मरांडी, सीएम को दी सलाह
Babulal Marandi: बारिश में रांची की बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है. शहर में महज 24 घंटे में 73 बार बिजली काटी गयी, जिससे लोगों को काफी दिक्कत हुई. इस दौरान हरमू, किशोरगंज और मेन रोड में सबसे ज्यादा पावर कट रहा. इसे लेकर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बिजली व्यवस्था सुदृढ़ कराने की बात कही है.
By Rupali Das | July 20, 2025 12:12 PM
Babulal Marandi: राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश की वजह से बिजली व्यवस्था का हाल बेहाल है. पिछले 24 घंटे के अंदर शहर में 73 बार बिजली काटने से लोगों को काफी परेशानी हुई. इससे कई जरूरी कामों पर भी असर पड़ा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की सलाह दी है.
सीएम हेमंत के पास है ऊर्जा विभाग
भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा, “बारिश के मौसम में रांची समेत पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधीन है. इसके बावजूद बिजली व्यवस्था की ये बदहाल तस्वीर बेहद शर्मनाक है. राजधानी रांची के सर्किल में 24 घंटे में 73 बार बिजली काटी गई.”
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा है कि “एक हफ्ते से स्काडा सिस्टम खराब है, बारिश के कारण हालात और बिगड़ चुके हैं… लेकिन सरकार पूरी तरह सुस्त पड़ी हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अधिकारियों को निर्देश देकर तत्काल बिजली व्यवस्था सुदृढ़ कराएं.”
बारिश के मौसम में रांची समेत पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है।
ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के अधीन है, इसके बावजूद बिजली व्यवस्था की ये बदहाल तस्वीर बेहद शर्मनाक है। राजधानी रांची के सर्किल में 24 घंटे में 73 बार बिजली काटी गई।
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।