बाबूलाल मरांडी का किसान अवतार, पैतृक गांव में करते दिखे धनरोपनी

Babulal Marandi: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी आज बुधवार को किसान के रूप में अपने पैतृक गांव (कोदाइबांक) में धनरोपनी करते दिखे. बाबूलाल मरांडी ने इस बाबत सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि खेती करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. इससे उन्हें आत्मसंतुष्टि मिलती है. वह मंगलवार को गिरिडीह जिले के कोदाइबांक गांव पहुंचे थे

By Guru Swarup Mishra | July 16, 2025 8:41 PM
an image

Babulal Marandi: रांची-झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी खेतीबाड़ी में जुटे हैं. आज बुधवार को वह पैतृक गांव कोदाइबांक (गिरिडीह) में अपने खेत में धनरोपनी करते दिखे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खेती करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. इससे उन्हें आत्मसंतुष्टि मिलती है. वह हर साल अपने खेतों में कुछ-न-कुछ काम जरूर करते हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर


बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर धनरोपनी की तस्वीर शेयर की है. वे खेत में धान का बिचड़ा फेंकते दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि आज उन्होंने धान की रोपाई की. खेती करना उन्हें संतोष देता है. खेतीबाड़ी आत्मनिर्भरता के साथ-साथ जमीन से जुड़े रहने का भाव सिखाती है.

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को झारखंड के इस जिले में सभी स्कूल रहेंगे बंद, BDO-CO को अलर्ट रहने के निर्देश, भारी बारिश ने ढाया कहर

जल्द शुरू होगा पावर ग्रिड-बाबूलाल मरांडी

झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी मंगलवार को अपने गांव कोदाइबांक पहुंचे थे. अपने आवास पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गिरिडीह जिले के तिसरी और गावां प्रखंड में बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की है. गावां प्रखंड के गदर में बनाये गये पावर ग्रिड को जल्द चालू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: झारखंड में इस तारीख को होगी कैबिनेट की बैठक, हेमंत सोरेन सरकार दे सकती है अहम सौगात

ये भी पढ़ें: अमृता इंस्टीट्यूट की तर्ज पर रांची में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा और आधुनिक अस्पताल, हेमंत के मंत्री की झारखंड को बड़ी सौगात

ये भी पढ़ें: एक्शन में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, 7 कर्मियों को शोकॉज, कार्यसंस्कृति में बदलाव के निर्देश

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: सौतेले बड़े भाई की बड़ी बेरहमी से हत्या, खेत में पटककर पत्थर से कूंचा फिर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version