Babulal Marandi: झारखंड सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- अन्नदाताओं के साथ किया धोखा
Babulal Marandi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने सरकार के धान खरीदने के वादे को जुमला बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने अन्नदाताओं के साथ धोखा किया है.
By Rupali Das | May 20, 2025 2:54 PM
Babulal Marandi: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने हेमंत सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा, “झारखंड के हजारों किसान अब भी अपने धान की कीमत का इंतजार कर रहे हैं. सरकार ने 72 घंटे में भुगतान का वादा किया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी किसानों को उनके फसल की कीमत नहीं मिली है.”
कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे किसान- बाबूलाल मरांडी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने प्रति क्विंटल 3100 रुपये में धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन अब वह भी जुमला साबित हुआ है. हेमंत सरकार ने अन्नदाताओं के साथ धोखा किया है. भुगतान में विलंब के कारण किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं.
झारखंड के हजारों किसान अब भी अपने धान की कीमत का इंतज़ार कर रहे हैं। सरकार ने 72 घंटे में भुगतान का वादा किया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी किसानों को उनके फसल की कीमत नहीं मिली है।
चुनाव से पहले सरकार ने प्रति क्विंटल 3100 रुपये में धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन अब…
किसानों के लंबित भुगतान सुनिश्चित करें सरकार- नेता प्रतिपक्ष
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि जब आप बांग्लादेशी घुसपैठियों को मंईयां सम्मान योजना की राशि देने के लिए संसाधन जुटा सकते हैं, तो फिर अपने ही राज्य के किसानों के भुगतान में क्या बाधा है. उन्होंने सरकार से कहा कि तत्काल धान बेचने वाले सभी किसानों के लंबित भुगतान सुनिश्चित करें.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।