Babulal Marandi news : प्रधानमंत्री मोदी से मिले बाबूलाल मरांडी, बांग्लादेशी घुसपैठ पर विस्तार से की चर्चा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व सीएम व झारखंड आंदोलनकारी चंपाई सोरेन का भाजपा परिवार में स्वागत किया है. श्री मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन आंदोलन से निकले नेता हैं. पार्टी को इसका फायदा होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 12:46 AM
an image

प्रमुख संवाददाता (रांची). प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व सीएम व झारखंड आंदोलनकारी चंपाई सोरेन का भाजपा परिवार में स्वागत किया है. श्री मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन आंदोलन से निकले नेता हैं. पार्टी को इसका फायदा होगा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि झामुमो में परिवारवाद, तानाशाही, बाहरी लोगों का पूर्णतः नियंत्रण होने के कारण झामुमो को खड़ा करनेवाले आंदोलनकारी नेताओं का मोहभंग हो चुका है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन के मूल सिद्धांतों से विमुख हो चुकी झामुमो अब एक डूबता जहाज है. चंपाई सोरेन, लोबिन हेंब्रम जैसे सीनियर आंदोलनकारी नेताओं का अपमान से आहत होकर एक-एक कर पार्टी छोड़ जाना, यह बताता है कि झामुमो अब आंदोलनकारियों की पार्टी नहीं, बल्कि एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन कर रह गयी है. इससे पूर्व बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को नयी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. श्री मरांडी ने उन्हें झारखंड के राजनीतिक हालात से अवगत कराया. वहीं पार्टी की ओर से चलाये जा रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी. बांग्लादेशी घुसपैठ पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी. इस संबंध में उन्होंने रिपोर्ट भी सौंपी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version