भोगनाडीह की दमनकारी घटना हेमंत सोरेन सरकार के पतन का कारण बनेगी, बोले बाबूलाल मरांडी

Babulal Marandi on Bhognadih Lathi Charge: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि साहिबगंज एसपी से फोन पर पूरी घटना की जानकारी मिली है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज की इस बर्बरता ने अंग्रेजी हुकूमत की यादें ताजा कर दीं. हूल क्रांति की भूमि पर 6 पीढ़ियों के बाद एक बार फिर सिदो-कान्हू के वंशजों को अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध सड़क पर उतरना पड़ा है.

By Mithilesh Jha | June 30, 2025 5:20 PM

Babulal Marandi on Bhognadih Lathi Charge: साहिबंगज जिले के भोगनाडीह में हूल दिवस से पहले ग्रामीणों के साथ पुलिस की झड़प पर भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन आदिवासी समाज पर लाठीचार्ज को बर्बर कार्रवाई करार दिया. साथ ही घटना की निंदा भी की.

भोगनाडीह में ग्रामीण पर लाठीचार्ज, आंसू गैस छोड़े

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हूल दिवस के पावन अवसर पर भोगनाडीह में पुलिस की ओर से किये गये लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाने की घटना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस बर्बर कार्रवाई में कई ग्रामीण घायल हुए हैं.

भोगनाडीह की बर्बरता ने अंग्रेजी हुकूमत की यादें ताजा कर दीं

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि साहिबगंज एसपी से फोन पर पूरी घटना की जानकारी मिली है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज की इस बर्बरता ने अंग्रेजी हुकूमत की यादें ताजा कर दीं. हूल क्रांति की भूमि पर 6 पीढ़ियों के बाद एक बार फिर सिदो-कान्हू के वंशजों को अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध सड़क पर उतरना पड़ा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घुसपैठियों की गोद में बैठी है सरकार – बाबूलाल

भाजपा नेता ने कहा कि दरअसल, घुसपैठियों की गोद में बैठी राज्य सरकार नहीं चाहती कि झारखंड का आदिवासी समाज अपने पुरखों की वीरगाथाओं और बलिदानों से प्रेरित होकर अपनी अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित हो.

सरकार की साजिश कभी सफल नहीं होगी – मरांडी

उन्होंने कहा कि सरकार की यह साजिश कभी सफल नहीं होगी. बाबूलाल ने कहा कि जिस तरह वीर सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो ने हूल क्रांति के माध्यम से अंग्रेजी सत्ता की नींव हिला दी थी, उसी तरह आज भोगनाडीह में लाठीचार्ज की दमनकारी घटना हेमंत सोरेन सरकार के पतन का कारण सिद्ध होगी.

इसे भी पढ़ें

30 जून 2025 को रांची, जमशेदपुर समेत झारखंड के 24 जिलों में क्या है एलपीजी सिलेंडर की कीमत

सर गंगाराम अस्पताल जाकर भी शिबू सोरेन से क्यों नहीं मिलीं बड़ी बहू सीता मुर्मू सोरेन? खुद बताया

हूल दिवस पर भोगनाडीह में ग्रामीण-पुलिस संघर्ष, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बोलीं- भाजपा की साजिश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version