10 महीने बाद भी जारी नहीं हुआ JPSC रिजल्ट, बाबूलाल मरांडी ने खोली राज्य सरकार की पोल

JPSC Result : जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा संघ) के रिजल्ट को लेकर उन्होंने सरकार पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा मुख्य परीक्षा के 10 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. राज्य सरकार ने JPSC में भ्रष्ट अधिकारियों और अपने चाटुकारिता करने वाले नेताओं के परिजनों को नियुक्त कर इसे पंगु बना दिया है.

By Dipali Kumari | May 8, 2025 12:05 PM
an image

JPSC Result : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से राज्य सरकार पर निशाना साधा है. जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा संघ) के रिजल्ट को लेकर उन्होंने सरकार पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा मुख्य परीक्षा के 10 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. छात्रों के आंदोलन के बाद जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति तो हुई, लेकिन अध्यक्ष रिजल्ट जारी करने की ओर एक भी कदम नहीं बढ़ा रहे हैं.

चाटुकारिता करने वाले नेताओं की हो रही नियुक्ति – बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, हेमंत सोरेन ने प्रतिवर्ष जेपीएससी परीक्षा कराने का वादा किया था, लेकिन परीक्षा के 10 महीने बीत जाने पर भी अब तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. राज्य सरकार ने JPSC में भ्रष्ट अधिकारियों और अपने चाटुकारिता करने वाले नेताओं के परिजनों को नियुक्त कर इसे पंगु बना दिया है. आयोग के सदस्य सिर्फ अपना वेतन उठा रहे हैं, जबकि लाखों छात्र दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ट्वीट कर मरांडी ने निकाली भड़ास

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर लिखा, ” हेमंत सोरेन जी ने प्रतिवर्ष JPSC परीक्षा कराने का वादा किया था, लेकिन स्थिति यह है कि मुख्य परीक्षा के 10 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया.छात्रों द्वारा महीनों तक आंदोलन किए जाने के बाद JPSC अध्यक्ष पद की नियुक्ति की गई, तो अभ्यर्थियों के बीच थोड़ी आस जगी लेकिन नवनियुक्त अध्यक्ष रिजल्ट निकालने की दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा पाए हैं. हेमंत सोरेन जी ने JPSC में भ्रष्ट अधिकारियों और अपने चाटुकारिता करने वाले नेताओं के परिजनों को नियुक्त कर इसे पंगु बना दिया है. आयोग के सदस्य सिर्फ अपना वेतन उठा रहे हैं, जबकि लाखों छात्र दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं”.

लगातार आंदोलन कर रहे हैं परीक्षार्थी

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 24 जून 2024 में मुख्य परीक्षा आयोजित की गयी थी. मुख्य परीक्षा हुए अब 10 महीने से अधिक वक्त बीत चूका है. लेकिन, आयोग द्वारा रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. परीक्षार्थी लगातार रिजल्ट जारी करने की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं. राज्यभर के लाखों परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

देवघर एम्स में होगी 55 डॉक्टरों की नियुक्ति, कई सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का होगा चयन

पीएसयू अधिकारियों संग बैठक में बोले डीजीपी- ऑपरेशन एरिया की समस्याओं को तालमेल से हल करें

रांची में हैवान बना बेटा, मां को बेल्ट से पीटा, अगली सुबह फंदे से लटका मिला शव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version