भाजपा पर आरोप लगाना छोड़, कोर्ट को जवाब व साक्ष्य दें झामुमो नेता : बाबूलाल मरांडी

श्री मरांडी शुक्रवार को गावां में बननेवाली तीन सड़क व एक तालाब के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि झारखंड के विद्यार्थियों के साथ भी वर्तमान सरकार के द्वारा अत्याचार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2024 6:00 AM
feature

रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूब गयी है. जेल जाने के बाद झामुमो के लोग आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा के द्वारा झामुमो नेताओं को परेशान किया जा रहा है. जो सरासर गलत है. चोरी करेंगे, गड़बड़ करेंगे, तो जेल जाना ही होगा. कोई भी चोर यह नहीं कहता है कि मैंने चोरी की है. जेल तो हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन को भी जाना पड़ा था. सांसद रिश्वत कांड में वे जेल गये थे. उस समय कांग्रेस की सरकार थी. झामुमो नेता को भाजपा पर आरोप लगाना छोड़ कर कोर्ट को जवाब व साक्ष्य देना चाहिए.

बाबूलाल ने पत्रकारों से बात की

श्री मरांडी शुक्रवार को गावां में बननेवाली तीन सड़क व एक तालाब के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि झारखंड के विद्यार्थियों के साथ भी वर्तमान सरकार के द्वारा अत्याचार किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी विनोद सिंह के घर से छात्रों का एडमिट कार्ड मोबाइल चैट आदि बरामद हुआ है. इससे साफ जाहिर होता है कि वहां खरीद-फरोख्त व नौकरी के लिए सौदेबाजी हो रही थी. ऐसे में उक्त एजेंसी व जेएसएससी के चेयरमैन पर एफआइआर दर्ज करना चाहिए. यदि मुख्यमंत्री के द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की जाती है, तो माना जायेगा कि वर्तमान मुख्यमंत्री भी हेमंत सोरेन के इशारे पर चल रहे हैं. श्री मरांडी ने सांढ़ा मोड़ से लेकर कुम्हैना, मंझने पंचायत के बंगालीबारा से तिलैया के बीच सड़क निर्माण का भी शिलान्यास किया. साथ ही पिहरा में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

Also Read: बीजेपी ने झामुमो के बयान पर किया पलटवार, कहा किसके भरोसे छोड़ा था राज्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version