बाबूलाल मरांडी ने JMM को बताया बाप-बेटे की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, चंपाई सोरेन का किया BJP में स्वागत
बीेजपी नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन और चंपाई सोरेन पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने झामुमो को बाप-बेटे की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया.
By Kunal Kishore | August 27, 2024 7:41 PM
सोमवार को बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद चंपाई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर दी है. इस मामले में झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने झामुमो को आड़े हाथों लेते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से कहा कि चंपाई सोरेन का झामुमो में उनका अपमान हुआ. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी परिवार में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का स्वागत है. बता दें चंपाई सोरेन ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और आज घोषणा कर दी कि वह 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
झामुमो में परिवारवाद और तानाशाही हावी : बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर निशाना साधते हुए बोला कि झामुमो में अब परिवारवाद, तानाशाही और बाहरी लोगों के कब्जे में है. झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेताओं को अपमानित किया जा रहा है. इसलिए झामुमो को खड़ा करने वाले नेताओं का मोहभंग हो चुका है.
झामुमो में परिवारवाद, तानाशाही, बाहरी लोगों का पूर्णतः नियंत्रण होने के कारण झामुमो को खड़ा करने वाले आंदोलनकारी नेताओं का मोहभंग हो चुका है।
झारखंड आंदोलन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख नेताओं को पार्टी के अंदर उपेक्षित और अपमानित किया जा रहा है।
बाबूलाल ने कहा कि झामुमो में अब आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है. पार्टी के अंदर दलाल-बिचौलियों का वर्चस्व स्थापित होने के कारण चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम जैसे सीनीयर आंदोलनकारी नेता छोड़ रहे हैं.
हेमंत और शिबू सोरेन पर साधा निशाना
बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और कहा कि झामुमो आप बाप-बेटे की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है.
चंपाई सोरेन को सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने से रोका गया : प्रतुल सहदेव
प्रतुल सहदेव ने झामुमो पर तंज कसते हुए कहा कि चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री रहते सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने से रोका गया. उन्हें झामुमो में अपमानित किया गया. उनसे जबरन इस्तीफा दिलवाया गया. चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़कर जाने से झामुमो को नुकसान होगा और यह झामुमो के ताबुत में आखिरी कील साबित होगी. सहदेव ने कहा कि एक बार फिर साबित हो गया कि सोरेन परिवार से बाहर के लोगों को झामुमो में महत्व नहीं है.
VIDEO | "We welcome the former Jharkhand CM and prominent leader of JMM Champai Soren to the BJP family. The way he was insulted in JMM, he was forced to resign from the position of CM. He did not have the idea of it. He was barred to attend govt programmes, it was insulting for… pic.twitter.com/Fk4wcHWlTW
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।