सरायकेला मामले में बाबूलाल मरांडी ने दी आंदोलन की चेतावनी, क्या है पूरा मामला

Babulal Marandi Threat to Agitate: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि सरायकेला पुलिस से अनुरोध है कि वे पीड़िता से उसके स्वजनों और ग्रामीणों को मिलने की अनुमति दें. इस गंभीर मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ बिना किसी राजनीतिक दबाव के पुलिस सख्त कार्रवाई करे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाये गये, तो भारतीय जनता पार्टी सरायकेला सहित पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी.

By Mithilesh Jha | May 3, 2025 7:31 PM
an image

Babulal Marandi Threat to Agitate: सरायकेला मामले में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरायकेला समेत पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी है. झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि सरायकेला की एक बेटी ‘लव जिहाद’ का शिकार हुई है. राजनीतिक दबाव में उसे नजरबंद कर रखा गया है, जो अमानवीय है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है, ‘जानकारी मिल रही है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा पीड़िता का जबरन धर्मांतरण कराने के इस मामले में पुलिस प्रशासन भी आरोपियों को संरक्षण दे रहा है.’

बिना राजनीतिक दबाव के सख्त कार्रवाई करे पुलिस : मरांडी

भाजपा नेता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि सरायकेला पुलिस से अनुरोध है कि वे पीड़िता से उसके स्वजनों और ग्रामीणों को मिलने की अनुमति दें. इस गंभीर मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ बिना किसी राजनीतिक दबाव के पुलिस सख्त कार्रवाई करे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाये गये, तो भारतीय जनता पार्टी सरायकेला सहित पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी.

28 अप्रैल को बाबूलाल मरांडी ने कही थी ये बात

बाबूलाल मरांडी ने 28 अप्रैल को भी एक ट्वीट किया था. इसमें सरायकेला की उस लड़की के निकाह का पश्चिम बंगाल सरकार से जारी मैरेज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी अपलोड किया था. साथ ही कहा था कि सरायकेला, झारखंड की एक बेटी का धर्म परिवर्तन कर बंगाल में विवाह कराने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा था कि जानकारी के अनुसार, युवक तस्लीम, 3 बच्चों का पिता है, जबकि युवती इंटरमीडिएट की छात्रा है. युवती की उम्र 19 साल बतायी जा रही है, लेकिन यह संदिग्ध लग रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी ने कसा था तंज

भाजपा नेता ने सरायकेला पुलिस से तब भी इस मामले का संज्ञान लेकर शीघ्र उचित कारवाई करने की मांग की थी. कहा था, ‘हम उम्मीद करते हैं कि ‘समर स्पेशल हॉलीडे और शॉपिंग फेस्टिवल’ से वापस लौटने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस संवेदनशील मामले का संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई का आदेश देंगे.’

क्या है मामला

आरोप है कि सरायकेला में एक हिंदू लड़की का शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति से निकाह करा दिया गया है. भाजपा इसे लव जिहाद करार दे रही है. दोनों ने कोलकाता में जाकर निकाह कर लिया है. भाजपा इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी लोोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Deoghar News: सारठ में सड़क दुर्घटना के बाद बवाल, क्रशर प्लांट के गोदाम और ट्रैक्टर को फूंका, देखें Video

झारखंड के इस जिले में मलेरिया का सबसे ज्यादा खतरा, 3 जिलों का एपीआई 3 से अधिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version