बेड़वारी ग्रिड से सीधा जुड़ेगा बचरा सबस्टेशन

खलारी को बिजली आपूर्ति करनेवाला जेबीवीएनएल का बचरा सबस्टेशन अब सीधे बेड़वारी ग्रिड से जोड़ा जायेगा.

By DINESH PANDEY | June 13, 2025 10:07 PM
feature

खलारी.

खलारी को बिजली आपूर्ति करनेवाला जेबीवीएनएल का बचरा सबस्टेशन अब सीधे बेड़वारी ग्रिड से जोड़ा जायेगा. जेबीवीएनएल के निदेशक (डेवलपमेंट एंड प्रोजेक्ट्स) केके वर्मा ने उक्त आश्वासन केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ को दिया है. श्री सेठ को खलारीवासियों ने शुक्रवार को खलारी आने पर बताया कि बचरा सबस्टेशन को बेड़वारी ग्रिड से जोड़ने के बजाय सिदरौल सबस्टेशन से जोड़ दिया गया है. सिदरौल सबस्टेशन से अब तीन सबस्टेशन बुढ़मू, मैक्लुस्कीगंज और बचरा जोड़ दिये गये हैं. क्षमता से अधिक लोड हो जाने के कारण तीनों सबस्टेशनों से लोड शेडिंग करना पड़ रहा है. जिससे आम जनता परेशानी में है. इस समस्या को सुनने के बाद श्री सेठ, केके वर्मा से बात किये और समस्या के निराकरण करने को कहा. इससे पूर्व खलारी पहुंचने पर उन्होंने निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. वहां से राय बाजार में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए डकरा सीसीएल सभागार पहुंचे. डकरा से निकलकर मोहननगर, केडी बाजार, गुलजारबाग, खलारी बाजारटांड़, नावाडीह, मैक्लुस्कीगंज आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं व आम जनता से मिलकर उनका हाल जाना.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version