Ranchi News : जिले में बैक टू स्कूल कैंपेन का आगाज
स्कूल रूआर 2025 यानी बैक टू स्कूल कैंपेन का बुधवार को जिला स्कूल में आगाज हुआ.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 24, 2025 12:31 AM
रांची. स्कूल रूआर 2025 यानी बैक टू स्कूल कैंपेन का बुधवार को जिला स्कूल में आगाज हुआ. इसका उद्देश्य पांच से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों की विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति, नामांकन, ठहराव और उच्च कक्षाओं में ट्रांजिशन सुनिश्चित करना है. इस मौके पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जिले में बेहतर और गुणात्मक शिक्षा के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में शिक्षक एवं जन प्रतिनिधि की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.
स्कूल रूआर कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि स्कूल रूआर कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य उन बच्चों को वापस स्कूल लाना है, जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गये हैं या जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है. यह कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में फिर से जोड़ने पर केंद्रित है.
10 मई तक अभियान के रूप में चलेगा कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले में 10 मई तक अभियान के रूप में चलेगा. डीसी ने कहा कि एनइपी के प्रावधानों के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं में गतिविधि आधारित शिक्षा लागू करने वाला रांची पहला जिला बना. कार्यकम के दौरान बताया गया कि 2025-26 में जिले के 1003 वैसे बच्चों, जो किसी भी विद्यालय में नामांकित नहीं हैं, उनका नामांकन कराते हुए विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।