Baisakhi 2024: रांची गुरुद्वारे में बैसाखी व खालसा साजना दिवस पर सजा विशेष दीवान, अरदास के बाद चला लंगर

Baisakhi 2024: झारखंड की राजधानी रांची के गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में बैसाखी व खालसा साजना दिवस पर शनिवार को विशेष दीवान सजाया गया. इस मौके पर अरदास के बाद लंगर चलाया गया.

By Guru Swarup Mishra | April 13, 2024 5:42 PM
an image

Baisakhi 2024: रांची-गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी (रांची) में शनिवार को बैसाखी एवं खालसा साजना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत सुबह 8 बजे हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा खालसा अकाल पुरख की फौज परगटयो खालसा परमात्म की मौज…एवं पीओ पाहुल खंड धार होये जनम सुहेला, वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुर चेला…शबद गायन से हुई. श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुम वानामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ विशेष दीवान की समाप्ति हुई. सभा द्वारा इस मौके पर मिष्ठान प्रसाद का लंगर भी चलाया गया.

अमृतपान कराकर बनाया खालसा
गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जीवेंदर सिंह ने कथा वाचन कर खालसा साजना दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए साध संगत को बताया कि आज ही के दिन 1699 में गुरु गोविंद सिंह जी ने मानवता एवं धर्म की रक्षा के लिए पांच प्यारों भाई दया सिंह, भाई धर्म सिंह, भाई हिम्मत सिंह, भाई मोहकम सिंह और भाई साहब सिंह को अमृतपान कराकर खालसा बनाया और स्वयं भी उनके हाथों अमृतपान किया और खालसा पंथ की स्थापना की. श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुम वानामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ विशेष दीवान की समाप्ति सुबह 9:15 बजे हुई. मौके पर सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने समूह साध संगत को बैसाखी एवं खालसा साजना दिवस की बधाई दी.

दीवान में ये श्रद्धालु हुए शामिल
आज के दीवान में सुंदर दास मिढ़ा, हरगोविंद सिंह, अशोक गेरा, वेद प्रकाश मिढ़ा, अमरजीत गिरधर, मनीष मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, मनोहर लाल मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, लक्ष्मण सरदाना, हरीश मिढ़ा, नानक चंद अरोड़ा, राजकुमार सुखीजा, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, कवलजीत मिढ़ा, महेश सुखीजा, बसंत काठपाल, जीतू काठपाल, अमरजीत सिंह मुंजाल, राजेंद्र मक्कड़, अनूप गिरधर, बिनोद सुखीजा, पवनजीत सिंह, महेन्द अरोड़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, राकेश गिरधर, नीरज सरदाना, ईशान काठपाल, किशन गिरधर, कुणाल चूचरा, कमल अरोड़ा, हरविंदर सिंह, कमल मुंजाल, पंकज मिढ़ा, गौरव मिढ़ा, अमन डावरा, बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, खुशबू मिढ़ा, दुर्गी देवी मिढ़ा, बिमला मिढ़ा, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, रेशमा गिरधर, ममता सरदाना, मीना गिरधर, श्वेता मुंजाल, उषा झंडई, नीतू किंगर, ममता थरेजा, सुषमा गिरधर, गूंज काठपाल, खुशबू मिढ़ा समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.

ALSO READ: बैसाखी पर आज गुरुनानक स्कूल में सजेगा विशेष दीवान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version