रांची. श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति और माहेश्वरी महिला चौपाल की ओर से रविवार को बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में चार से 14 वर्ष आयु वर्ग के 71 बाल कांवड़ियों ने भाग लिया. द्वारिकाधिश मंदिर में पांच पुजारियों की ओर से मंत्रोच्चारण के साथ कांवड़ों की प्रारंभिक पूजा-अर्चना के साथ यात्रा की शुरुआत द्वारिकाधीश मंदिर (गाड़ीखाना चौक) से हुई. यह यात्रा कार्टसराय रोड, बकरी बाजार दुर्गा मंदिर, बारूद दुकान चौक, बड़ालाल स्ट्रीट, सेवा सदन पथ होते हुए लक्ष्मीनारायण मंदिर पर समाप्त हुई. बाल कांवड़ियों ने श्रद्धाभाव से शिवालय में पंक्तिबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. बेल पत्र, पुष्प और चंदन अर्पित कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. पूजन के उपरांत माहेश्वरी भवन में बच्चों को प्रसाद व अल्पाहार का वितरण आयोजन समिति द्वारा किया गया. कांवड़ यात्रा का स्वागत बकरी बाजार में मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा द्वारा किया गया. मौके पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजकुमार मारू, शिव शंकर साबू, संगीता चितलांगिया, किशन कुमार साबू, नरेंद्र लाखोटिया, भारती चितलांगिया, बिमला, मुकेश काबरा, मनोज गोयल, बसंत लाखोटिया, श्यामसुंदर बिहानी, श्यामसुंदर पेड़ीवाल, अंकुर डागा, मनोज काबरा, बसंत बियानी, रंजय चितलांगिया, राजकुमार चितलांगिया, कृष्ण डागा, दीपक मारु, वासुदेव भाला, विजयश्री साबू, सरिता लाखोटिया, रंजू मालपानी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें