बैठक में जिंतु पंचायत के बुद्धिजीवी मंच के सक्रिय सदस्य कुंवर सिंह मुंडा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. सभा को जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, रंग बहादुर महतो, संजय सिद्धार्थ, राजू महली, पुस्तम महतो, घासनी देवी, शिवम् महतो, किरिटी महतो, केशव चंद्र महतो, सुषेण प्रामाणिक, कमल सिंह मिश्रा, डब्लू महली, लक्ष्मी नारायण महतो, लालू गंझु, मीरा मेहता, रमेश मुंडा, रामानंद बेदिया आदि ने संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें