रांची. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव रविवार को 23 जिलों में हुआ था. चुनाव के दौरान कुछ मतदान केंद्रों में गड़बड़ी की शिकायत मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी को मिली थी. इसे देखते हुए श्री सरावगी ने 15 अप्रैल को होनेवाली मतगणना पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में चुनाव पदाधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप बाकलीवाल, अशोक पुरोहित के साथ बैठक की गयी. बैठक में ही मतगणना रोकने का फैसला लिया गया. आगे अब गड़बड़ी की जांच होने के बाद ही चुनावी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें