Home झारखण्ड रांची Ranchi News : राजभवन में बैंड डिस्प्ले एवं एट होम पार्टी का आयोजन

Ranchi News : राजभवन में बैंड डिस्प्ले एवं एट होम पार्टी का आयोजन

0
Ranchi News : राजभवन में बैंड डिस्प्ले एवं एट होम पार्टी का आयोजन

रांची. इस बार मोरहाबादी में गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली गयी झांकी में प्रथम पुरस्कार सूचना एवं जन संपर्क विभाग (पीआरडी) को दिया गया है. वहीं द्वितीय पुरस्कार महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को मिला तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को तृतीय पुरस्कार मिला. परेड में सेना को प्रथम, जैप- वन को द्वितीय तथा डीएपी (महिला) को तृतीय पुरस्कार मिला. बैंड में जैप-वन को प्रथम, जैप-(महिला बटालियन)-10 को द्वितीय एवं सेना को विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सभी विजेताओं को सोमवार को राजभवन में आयोजित बैंड डिस्प्ले तथा एट होम पार्टी में पुरस्कृत किया.

कार्यक्रम में सीएम हुए शामिल

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य सरकार के मंत्री, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा सदस्य बाबूलाल मरांडी, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, पद्म पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. समारोह में 11वीं बटालियन राजपूताना राइफल्स, प्रथम बटालियन जम्मू एवं कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, जैप- वन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रांची एवं विवेकानंद विद्या मंदिर, रांची की टीमों द्वारा मनमोहक बैंड डिस्प्ले प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version