बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने 6 लोगों को भेजा समन, आज से पूछताछ होगी शुरू
Bangladeshi Infiltration Case: ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में 6 लोगों को समन जारी किया है. आज से सभी को अलग-अलग तिथि में पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय में बुलाया गया.
By Sameer Oraon | November 18, 2024 8:37 AM
Bangladeshi Infiltration Case,रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में शैलेंद्र कुमार सहित छह को समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. सभी को सोमवार से अलग-अलग तिथियों पर रांची स्थित ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. अल्ताफ के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर पाये गये हैं.
ईडी ने किन लोगों को जारी किया है समन
ईडी ने जिन लोगों को समन जारी किया है उसमें देविशा होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी के मालिक शैलेंद्र कुमार के अलावा महेंद्र, अब्दुल रशीद, विभाष मंडल, पूनम मिश्रा और अल्ताफ मनकर उर्फ अल्ताफ शेख के नाम शामिल हैं. शैलेंद्र कुमार बांग्लादेशी युवतियों को विभिन्न होटलों में ठहरने की व्यवस्था करता था.
विभाष मंडल और पूनम मिश्रा की भी हो सकती है बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में संलिप्ता
विभाष मंडल और पूनम मिश्रा ने बरियातू पुलिस ने जिन युवतियों को गिरफ्तार किया था उनकी जमानत करायी थी. विभाष मंडल और पूनम मिश्रा पति-पत्नी हैं. दोनों कोलकाता के रहनेवाले हैं. बरियातू थाने में गिरफ्तार युवतियों की जमानत लेने दोनों कोलकाता से रांची पहुंचे थे. इससे यह माना जा रहा है कि इन दोनों का संबंध भी इस गिरोह से है. अल्ताफ के मोबाईल की जांच के दौरान 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर मिले हैं. हालांकि, पूछताछ में उसने खुद को ग्राहक बताया था और विदेशी युवतियों को झारखंड लाने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।