बन्ना गुप्ता वायरल वीडियो मामले में बोली कांग्रेस कार्यकर्ता आरुषि वंदना- मैं मंत्री को बांधती हूं राखी

कांग्रेस कार्यकर्ता आरुषि वंदना ने कहा कि मेरे पति ने यह पहले देखा. मेरा चरित्र हनन का प्रयास किया गया. यह मेरी मानहानि है. मैं नौ वर्षों से कांग्रेस से जुड़ी हूं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2023 8:59 AM
an image

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कथित अश्लील वायरल वीडियो सामने आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस मामले में एनएसयूआइ की संयोजक आरुषि वंदना अपने पति व एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश इंद्रजीत सिंह के साथ मीडिया के सामने आयी. सिंहमोड़ स्थित आवास पर आरुषि वंदना ने कहा कि 24 अप्रैल की दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब फेसबुक पर मेरी तसवीर लगा मेरे बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कुछ लोगों द्वारा की गयी.

मेरे पति ने यह पहले देखा. मेरा चरित्र हनन का प्रयास किया गया. यह मेरी मानहानि है. मैं नौ वर्षों से कांग्रेस से जुड़ी हूं. पार्टी की सक्रिय सदस्य होने के कारण मेरी मुलाकात पार्टी कार्यों से मंत्री, विधायकों व अन्य पदाधिकारियों के साथ होती रही है. मंत्री बन्ना गुप्ता से मेरा पारिवारिक संबंध है. भाई-बहन का रिश्ता है. मैं उन्हें राखी बांधती हूं. मेरी फेसबुक प्रोफाइल से ऐसी ही कुछ तसवीरों को एक राजनैतिक मुद्दा बना कर गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है.

यह फेसबुक पोस्ट को मेरा चरित्र हनन करने की नीयत से मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कई अज्ञात फेसबुक प्रोफाइल से यह काम किया गया है. राजनैतिक कार्यकर्ता होने के कारण मेरी सार्वजनिक छवि है. जिसको धूमिल किया जा रहा है. मुझे चरित्रहीन घोषित करके मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित व मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया गया है.

इस संबंध में उन्होंने पति इंद्रजीत सिंह के साथ जाकर हटिया डीएसपी राजा मित्रा को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, आरुषि के पति इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता से उनका पुराना पारिवारिक संबंध है. पत्नी आरुषि वंदना मंत्री बन्ना गुप्ता को राखी बांधती है. वे इसे और मुझे राजनीति में आगे जाने के लिए मार्गदर्शन देते हैं.

मेरी पत्नी को बदनाम करने की साजिश है. पत्नी राजनीति में आगे बढ़ रही है. बिना उचित जानकारी के कोई व्यक्ति गलत काम ना करें. पार्टी के नेताओं ने कहा है कि इस कार्य में पार्टी या संगठन का कोई कार्यकर्ता होगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरुषि के बढ़ते कद को देखते हुए कुछ लोगों को यह खटक रही है. विपक्ष के लोगों द्वारा भी साजिश हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version