बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद व उनके पिता योगेंद्र साव द्वारा हजारीबाग के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र स्थित 50 डिसमिल जमीन की करायी जा रही घेराबंदी को जिला प्रशासन ने रोक दिया है. यह जमीन विधायक अंबा के हजारीबाग स्थित घर के पास है. जिला प्रशासन ने कहा कि यह जमीन खासमहाल की है. इस सरकारी जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता. हजारीबाग जिला प्रशासन के आदेश पर राजस्व उप निरीक्षक ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट अपर समाहर्ता को सौंपी है. रिपोर्ट में लिखा है कि बड़ा बाजार थाने के मौजा केंटोनमेंट की 50 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मिलने पर स्थल निरीक्षण किया गया. स्थल जांच के क्रम में बताया गया कि बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव और विधायक अंबा प्रसाद द्वारा जमीन की घेराबंदी की जा रही है. जमीन खासमहाल प्रकृति की है. इसे मोहम्मद एहसान (पिता स्वर्गीय सामुएल) को लीज पर दिया गया था. लीज का नवीकरण 31 मार्च 2008 तक किया गया था. इसके बाद लीज का नवीकरण नहीं किया गया है. इस जमीन पर लीज धारक के वंशज नहीं रहते हैं. फिलहाल यह सरकार की संपत्ति है. राजस्व उप निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर अपर समाहर्ता ने 11 नवंबर 2023 को आदेश जारी किया.
संबंधित खबर
और खबरें

