Sports : बीसीसीआइ की टीम ने हजारीबाग क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण किया

हजारीबाग में इस वर्ष अंडर-19 व अंडर-23 के मैच

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2025 12:46 AM
feature

हजारीबाग में इस वर्ष अंडर-19 व अंडर-23 के मैच

प्रतिनिधि, हजारीबाग

हजारीबाग क्रिकेट ग्राउंड में नवंबर-दिसंबर तक अंतरराज्यीय अंडर-19 और अंडर-23 के मैच होंगे. हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) इन मैचों के आयोजन के लिए सभी अहर्ताएं पूरा करता है. इन मैचों को लेकर गुरुवार को बीसीसीआइ की टीम ने हजारीबाग क्रिकेट मैदान का निरीक्षण किया. टीम में मैनेजर ऑपरेशन बीसीसीआइ अमित सिद्धेश्वर, जेएससीए के प्रतिनिधि राजेश वर्मा ‘बॉबी’ और राजू शामिल थे. हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश तिवारी की मौजूदगी में टीम ने ग्राउंड, प्रैक्टिस पिच, साइट स्क्रीन और डगआउट, फ्लड लाइट, ड्रेसिंग रूम और पवेलियन के ऊपर ऑफिसर्स रूम का निरीक्षण किया. इसके अलावा खिलाड़ियों के ठहरने के लिए फ्लोरिस्टा, विनायक, एके इंटरनेशनल और तथावस्तु होटल का मुआयना किया. बीसीसीआइ ने कहा कि होटल क्रिकेट ग्राउंड के आसपास होने चाहिए. ग्राउंड निरीक्षण के बाद बीसीसीआइ की टीम ने एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. राज्य स्तरीय मैदान तैयार करने के लिए उनके प्रयासों का धन्यवाद किया. सारी सुविधाओं को देखते हुए बीसीसीआइ की टीम संतुष्ट हुई. यह हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि है.

रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए दिये कई निर्देश

बीसीसीआइ की निरीक्षण टीम ने एचडीसीए को रणजी ट्रॉफी मैचों के आयोजन को लेकर कुछ सुझाव भी दिये. इसमें प्रैक्टिस पिच चार से बढ़ा कर छह करने और सेंटर पिच चार से बढ़ा कर पांच करने का सुझाव शामिल है. इसके अलावा पवेलियन को वातानुकूलित बनाने व साइड कैमरा को बेहतर करने का निर्देश दिया. एचडीसीए ने बीसीसीआइ को आश्वस्त किया कि एक माह के अंदर सभी कमी को दूर कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version