खलारी. प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में खलारी प्रखंड सभागार में मनरेगा योजनाओं, अबुआ आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बीडीओ ने उपस्थित अभियंताओं और संबंधित कर्मियों से योजनाओं की प्रगति और वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि सभी लंबित और अधूरे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाये, ताकि लाभुकों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके. बीडीओ ने कहा कि योजनाओं में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता सुनिश्चित की जाये. अभियंताओं से कहा कि कार्यस्थलों पर नियमित निरीक्षण करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास के लाभुकों तक राशि का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. बीडीओ ने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में पारदर्शिता और मजदूरों को समय पर भुगतान पर विशेष जोर दिया. बैठक में बीपीओ मनरेगा विनय कुमार, कनीय अभियंता रमेशकुमार गुप्ता, प्रेमचंद मुर्मू, रवि रंजन, प्रवीण उरांव, पंचायत सचिव विपिन कुमार वर्मा, रंजीत कुमार कुंडू, स्वाति कुमारी, रिशु कुमारी, महावीर महतो, हरकुलस साहू, रोजगार सेवक विश्वरंजन कुमार, कुणाल कुमार, लालमोहन राम, सुजीत कुमार, सुधीर कुमार, गोलूकुमार यादव, बसंत मुंडा, अरबिंद लोहरा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें