रांची. राज्य में ईद, सरहुल और रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की. मौके पर डीजीपी ने आगामी त्योहारों के अवसर पर संभावित घटनावाले स्थलों पर बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. डीजीपी ने कहा कि किसी घटना की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाये और माहौल बिगाड़नेवालों पर सख्ती से कार्रवाई हो. बैठक सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआइजी और जोनल आइजी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई. इस दौरान सभी जोनल आइजी को त्योहारों के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संभालने के लिए तैयार रोड मैप की जानकारी दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें