PHOTOS: रांची के सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क की देखें खूबसूरत तस्वीरें

रांची रेलवे स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क. सिदो-कान्हू मुर्मू की याद में यह पार्क बनाया गया था. सिदो-कान्हू मुर्मू दोनों संथाल विद्रोह के नेता थे. इस पार्क के अंदर अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थापित है. जो आकर्षक का केंद्र है

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 2:52 PM
feature

रांची रेलवे स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क. सिदो और कान्हू मुर्मू की याद में यह पार्क बनाया गया था. सिदो और कान्हू मुर्मू दोनों संथाल विद्रोह के नेता थे, जो 1850 के दशक में ब्रिटिश औपनिवेशिक सत्ता और जमींदार व्यवस्था दोनों के खिलाफ लड़ने के उद्देश्य से शुरू हुआ था.

सिदो-कान्हू मुर्मू सगे भाई थे. जिन्होने 1855–1856 के सन्थाल विद्रोह का नेतृत्व किया था. सन्थाल विद्रोह ब्रिटिश शासन और भ्रष्ट जमींदारी प्रथा दोनों के विरुद्ध था. इस पार्क के अंदर अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थापित है. जो आकर्षक का केंद्र है. इस पार्क को आकर्षण ढंग से सजाया गया है. पार्क की चहारदीवारी पर संथाल की कलाकृति का प्रदर्शन, वीर सपूतों का चित्रण भी किया गया है.

सिदो-कान्हू पार्क शहर के बीचोबीच स्थित है. यह पार्क सामान्य हलचल के बीच ताजी हवा का एक सांस प्रदान करता है.

शहर के बीचों-बीच स्थित रांची, सिद्धो और कान्हू पार्क हलचल के बीच ताजी हवा का झोंका देते हैं

इस पार्क में वाटर इको सिस्टम का प्रतिरुप बनाने, एसपीवी (झाड़ियों से जानवर-पक्षियों की आकृति) बनाने, सोलर से चलनेवाली टॉय ट्रेन और झूला भी है. पार्क के अंदर खाने-पीने की भी व्यवस्था है ताकि लोग अपने परिवार के साथ यहां कुछ समय व्यतीत कर सकें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version