रांची. मंईयां सम्मान योजना की 52 लाख लाभुकों को अगले सप्ताह तक मई माह की राशि दी जायेगी. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. जिलों को मई माह की राशि के भुगतान को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने और जल्द राशि ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर जिला स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है. जिलों द्वारा सोमवार से लाभुकों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जा सकती है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी जानकारी सामाजिक सुरक्षा निदेशालय को भी देने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें