रांची में ऑटो पर गिरा हाई मास्ट का टावर, मां-बेटी की मौत, टोल प्लाजा में तोड़फोड़, 5:30 घंटे एनएच जाम
Bero Toll Plaza Accident: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ. रांची गुमला एनएच23 पर टोल प्लाजा के पास हाई मास्ट का टावर एक ऑटो पर गिर गया. इसमें 2 महिलाओं की मौत हो गयी और 5 लोग घायल हो गये. गुस्साये लोगों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ कर दी.
By Mithilesh Jha | February 4, 2025 8:54 PM
Bero Toll Plaza Accident|नगड़ी/बेड़ो (रांची), बिजेंद्र पांडेय : नगड़ी थाना क्षेत्र के रांची-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-23) पर टोल प्लाजा के पास हाई मास्ट का टावर एक ऑटो र गिर गया. मंगलवार को हुए इस हादसे में 2 महिलाओं (मां-बेटी) की मौत हो गयी और 5 लोग घायल हो गये. इससे गुस्साये लोगों ने 5:30 घंटे तक एनएच23 को जाम कर दिया. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को रिम्स भेज दिया गया. मृतकों के नाम बांदी उरांईन (38) और दशमी उरांईन (22) हैं. दशमी उरांईन की 5 साल की एक बेटी है. उसके पति की पिछले साल मौत हो गयी थी. दशमी और बांदी इटकी थाना क्षेत्र के कुल्ली गांव की रहने वाली थी. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने नगड़ी थाने में पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार की ओर से मृतकों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा दिये जायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि एनएचएआई की ओर से मृतकों को 15-15 लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिये जायेंगे.
ये लोग हुए हैं घायल
चेपा लकड़ा, ग्राम – कुल्ली, थाना – इटकी
भारती केरकेट्टा, ग्राम – पलमा
बसंती उरांईन, ग्राम – पलमा
मंगरा उरांव, जरिया गढ़
ऑटो से लोगों को निकालने के लिए ली गयी जेसीबी की मदद
दुर्घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के पोकलो ढोड़ा पुल के टोल प्लाजा के पास हुई. हाईमास्ट लाइट का खंभा सवारी ऑटो पर गिर गया. इससे टेंपो में सवार 2 महिलाओं की मौत हो गयी. सवारी ऑटो बेड़ो से रांची की ओर जा रहा था. दुर्घटना में घायल 5 लोगों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जीसीबी की मदद से ऑटो से निकाला और अस्पताल भिजवाया. दुर्घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. टोल प्लाजा के सभी कर्मचारी भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने टोल प्लााज में जमकर तोड़फोड़ की. लोगों के गुस्से को देखते हुए नगड़ी और इटकी पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
मलार पुल के पास लोगों ने सड़क को कर दिया जाम
इससे पहले, दुर्घटना के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. मलार पुल के पास लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. इसमें इटकी के बीडीओ-सीओ की गाड़ी को भी आगे नहीं जाने दिया गया. शाम को 7:30 बजे जनप्रतिनिधियों और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने सड़क खाली कर दी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी को घटनास्थल पर बुलाया गया है. उधर, लोगों का कहना है कि दूसरा हाई मास्ट टावर भी कभी भी गिर सकता है. इसकी जानकारी एनएचएआई को दी जा चुकी है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने फोन पर एकता कुमारी से बात की और इस बात पर नाराजगी जतायी कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद वह 8 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचीं. हालांकि, एनएचएआई कुमार सौरभ कंसल्टिंग इंजीनियर मौके पर पहुंच चुके हैं.
बंधु, शिल्पी समेत कई नेता नगड़ी थाना में डटे
झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव समेत कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे. ये सभी नेता नगड़ी थाना में डटे हैं और एनएचएआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर को वहां आने के लिए कहा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।