Bharat Bandh On July 9: भारत बंद के समर्थन में रांची में निकला जुलूस, झारखंड में दो घंटे का रहेगा चक्का जाम
Bharat Bandh On July 9: किसान और मजदूर विरोधी कानून वापस लेने की मांग को लेकर देशभर में 9 जुलाई को आम हड़ताल रहेगी. भारत बंद रहेगा. एटक और सीपीआई के नेताओं के नेतृत्व में 9 जुलाई की आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए मंगलवार को रांची में जुलूस निकाला गया. दरभंगा हाउस सीसीएल मुख्यालय से निकला जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचा. केंद्र सरकार का पुतला दहन पर मजदूर विरोधी काला कानून वापस लेने की मांग की गयी.
By Guru Swarup Mishra | July 8, 2025 7:45 PM
Bharat Bandh On July 9: रांची-दरभंगा हाउस सीसीएल मुख्यालय से गगनभेदी नारों के साथ 9 जुलाई की हड़ताल के समर्थन में आज मंगलवार को जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व एटक के राज्य सचिव अशोक यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने किया. बड़ी संख्या में महिलाओं, मजदूर एवं किसानों का जुलूस पूरे शहर का भ्रमण करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचा. वहां पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया. मजदूर विरोधी काला कानून को वापस लेने की मांग की गयी.
झारखंड में दो घंटे का रहेगा चक्का जाम
एटक और सीपीआई के नेताओं ने कहा कि झारखंड में दो घंटे का चक्का जाम रहेगा. सारे सार्वजनिक संस्थान बंद रहेंगे. मुख्य रूप से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मजदूर विरोधी काला कानून को वापस लेने, किसानों की जमीन लूट के विरोध में और बढ़ती महंगाई के विरोध में 9 जुलाई को पूरा भारत बंद रहेगा. मशाल जुलूस में सरिता किंडो, सरिता टोप्पो, किशोर कुमार, सनी कुमार,ज्योति कुमार, राकेश पाठक सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.
एटक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा कि 9 जुलाई को देश में आम हड़ताल है. पूरा भारत बंद रहेगा. देश के 25 करोड़ मजदूर हड़ताल पर रहेंगे. देश में दस करोड़ से अधिक किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।