Bharat Bandh: झारखंड में कल स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या बंद, जानिए आपके शहर में कितना पड़ेगा असर
Bharat Bandh: अलग-अलग क्षेत्रों के 25 करोड़ कर्मचारी कल हड़ताल पर रहेंगे. 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने यह हड़ताल बुलायी है. इसके मद्देनजर कल 9 जुलाई को भारत बंद का आह्वान किया गया है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या कल भारत बंद का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.
By Dipali Kumari | July 8, 2025 1:50 PM
Bharat Bandh: कल 9 जुलाई को भारत बंद का आह्वान किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों के 25 करोड़ कर्मचारी कल हड़ताल पर रहेंगे. 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने यह हड़ताल बुलायी है. इस हड़ताल में कल किसान, मजदूर से लेकर बैंकिंग और डाक विभाग तक के कर्मचारी शामिल होंगे. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या कल भारत बंद का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. और सबसे बड़ा सवाल कि कल स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या नहीं? तो चलिए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं.
झारखंड में दिखेगा भारत बंद का असर!
कल भारत बंद के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के 25 करोड़ कर्मचारी सरकारी नीतियों का विरोध करेंगे. तो जाहिर-सी बात है कि झारखंड में भी कई जगहों पर कर्मचारी हड़ताल पर जायेंगे, जिससे स्वाभाविक रूप से कामकाज प्रभावित होंगे. अगर कर्मचारियों का हड़ताल बड़े पैमाने पर होता है तो झारखंड में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल सकता है.
झारखंड में कल 9 जुलाई को भारत बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या बंद इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. संभावना है कि बैंक के कर्मचारी अगर हड़ताल पर जायेंगे तो कल बैंक बंद हो सकता है. वहीं स्कूल और कॉलेज कल खुले रहेंगे या नहीं इस संबंध में आज शाम तक आधिकारिक नोटिस आ सकता है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।