पलामू में मारे गए भरत पांडेय और ढोला ने की थी माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन साहू की हत्या

Bharat Pandey and Dhola Killed in Palamu: रामगढ़ जिले के पतरातू में माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन साहू हत्याकांड के मुख्य आरोपियों भरत पांडेय और दीपक साव उर्फ ढोला की पलामू में हत्या कर दी गई है.

By Mithilesh Jha | January 6, 2025 11:40 AM
feature

Bharat Pandey and Dhola Killed in Palamu: पलामू के चैनपुर में मारे गए 2 अपराधियों का माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन साहू के मर्डर से सीधा कनेक्शन था. भरत पांडेय और दीपक साव उर्फ ढोला ही इस मामले के मुख्य आरोपी थे. दोनों कभी पांडेय गिरोह के सदस्य हुआ करते थे. दोनों ने पतरातू डैम के पास स्थित माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में भरत और ढोला दोनों को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आधी रात को कम से कम 100 राउंड गोली चलने की आवाज उन्होंने सुनी. हालांकि, घटनास्थल से पुलिस को 25 खोखे ही मिले हैं. पलामू पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

7 अगस्त 2023 को हुआ था रोशन साहू का मर्डर

रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र के लबगा चौक के पास रोशन साहू माही रेस्टोरेंट चलाते थे. 7 अगस्त 2023 को भरत पांडेय और ढोला ने गोली मारकर रसदा गांव के रहने वाले रोशन साहू का मर्डर कर दिया था. दोनों ने रोशन साहू पर 4 गोलियां चलाई गई थी. इसमें 2 गोली रोशन के सिर में लगी और एक गोली उनकी छाती में लगी.

माही रेस्टोरेंट के मालिक की ऐसे हुई थी हत्या

अपराधियों की पहली गोली रोशन साहू की छाती में लगी थी. जान बचाने के लिए रोशन वहां से पतरातू लेक रिसोर्ट की ओर भागे. करीब 100 मीटर ही भागे होंगे कि भरत और ढोला ने उनके सिर में 2 गोलियां मार दी. सदर अस्पताल रामगढ़ में डॉक्टरों ने रोशन को मृत घोषित कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गरदा गांव में जांच के लिए जुटी पलामू के कई थानों की पुलिस

रोशन साहू हत्याकांड के दोनों आरोपी का मर्डर रविवार की रात को हुआ. रोशन का मर्डर रविवार की शाम को हुआ था. दोनों अपराधियों की हत्या के बाद से चैनपुर के गरदा गांव में दहशत का माहौल है. सोमवार सुबह से पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, सदर, पाटन, चैनपुर, सतबरवा समेत कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की छानबीन में जुटी है.

इसे भी पढ़ें

पलामू के चैनपुर में आधी रात को गैंगवार, 2 की हत्या, 100 राउंड हुई फायरिंग, देखें आज का Video

Jharkhand Weather: झारखंड में विमान सेवा पर कोहरे का कहर, कोलकाता-रांची फ्लाइट रद्द, कई प्लेन देर से आए

सर्वाइकल कैंसर के सबसे ज्यादा मामले पाकुड़ में, एक दिन में मिली 29 मरीज, 8 एडवांस्ड स्टेज में

झारखंड में यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, आपके शहर में कितना है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का भाव, यहां देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version