रांची में बड़ा हादसा! भर-भराकर गिरी स्कूल की छत, एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Ranchi News: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ के पास अचानक एक स्कूल की छत गिर गयी. मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक या दो लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.
By Dipali Kumari | July 18, 2025 11:17 AM
Ranchi News: राजधानी रांची में आज शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ के पास अचानक एक स्कूल की छत गिर गयी. मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक या दो लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके पर सुखदेवनगर थाना पुलिस पहुंची है.
स्कूल के अंदर सो रहे थे बुजुर्ग
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह स्कूल के पास कई लोग खड़े थे, तभी अचानक स्कूल की छत भर-भराकर गिर गयी. मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कुछ लोग मलबे में फंसे हुए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बुजुर्ग स्कूल के अंदर सो रहे थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।